logo

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने एक जिला दो उत्पाद योजना के तहत प्रदर्शनी का किया शुभारंभ।

खबर शेयर करें -

आज देहरादून में उद्योग निदेशालय पटेलनगर के प्रांगण में “एक जिला दो उत्पाद” योजना के तहत प्रत्येक जिलों के चिन्हित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

“एक जिला दो उत्पाद” योजना के तहत प्रदेश के समस्त जनपदों के स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस प्रदर्शनी में बागेश्वर के तांबे से बनी वस्तुओं व कीवी फल, अल्मोड़ा की बाल मिठाई व ट्वीड, पिथौरागढ़ की मुनस्यारी की राजमा, दन,ऊनी पंखी व बेरीनाग की नेटल टी, ब्लैक टी एवं तुलसी चाय, चमोली की नेटल से बनी जैकेट, शॉल व स्टॉल, चम्पावत की शहद व लोहे से बनी कढ़ाई, उत्तरकाशी के सेब व लाल चावल, पौड़ी के हर्बल प्रोडक्ट व वोडन टैम्पल, रुद्रप्रयाग के वुडन टैम्पल व चौलाई के लडडू, नैनीताल के ऐपण, शहद, व जूस, देहरादून के बेकरी प्रोडक्ट व मशरूम प्रोडक्ट, ऊधमसिंह नगर के मूंज घास से बनी वस्तुओं, टिहरी के नथ व सुआखोली का पनीर तथा हरिद्वार के गुड़ व शहद उत्पाद “एक जिला दो उत्पाद” योजना में चिन्हित किए गए है।।

उक्त योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ग्रोथ सेंटर बनाकर इन उत्पादों की ब्रान्डिंग, पैकेजिंग व इनको बाजार उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार स्थापित करवाए जाएंगे।।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp