logo

ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय रिजर्व बैंक 2000 हजार के नोट लेगा वापस।

खबर शेयर करें -

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की। इसके अलावा आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक मौजूदा नोटों को या तो बैंक खातों में जमा किया जा सकता है या बदला जा सकता है।

आरबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि 2,000 रुपए के नोट वैध रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  1 किलो 112 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं की नियमित गतिविधियों में व्यवधान से बचने के लिए आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के बैंक नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक बार में 20000 रुपये की सीमा तक बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए बड़ी खबर, स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

इसके अलावा, 2000 रुपये के बैंक नोटों को एक समय में 20,000 रुपये की सीमा तक बदलने की सुविधा 23 मई से आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जारी की जाएगी।

साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था। इस दौरान सरकार ने कहा था कि ये कदम भ्रष्टाचार खत्म करने और छप रहे जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। नोटबंदी पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि ये निर्णय सरकार ने बिना सोचे समझे लिया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp