logo

ब्रेकिंग बागेश्वर: कल बंद रहेंगे जिले के सभी विद्यालय, डीएम ने जारी किए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 29 अगस्त 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को जनपद बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। इस चेतावनी के मद्देनजर, छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 30 अगस्त 2025, शनिवार को सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Share on whatsapp