logo

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज से दो दिन के लिए रहेंगे उत्तराखंड में।

खबर शेयर करें -

बीजेपी के डायनेमिक लीडर और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 20 और 21 दिसंबर को उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान तेजस्वी सूर्या विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सूर्या ऋषिकेश में गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं. जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही उनके दौरे को लेकर भाजयुमो तैयारियां में जुट गयी है.

बता दें कि सांसद तेजस्वी सूर्या 20 और 21 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. बीजेपी युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल और उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने बताया कि तेजस्वी सूर्या 20 दिसंबर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे. उसके बाद 11 बजे उनका रोड शो और विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

इसी दिन शाम को तेजस्वी सूर्या बीजापुर गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री मंडल अध्यक्ष, जिला और मंडल सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 6.45 से लेकर 8.15 तक तेजस्वी सूर्य प्रबुद्द युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित किया जाएगा.

दूसरे दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टपकेश्वर मंदिर जाकर महादेव के दर्शन करेंगे. इसके बाद क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. इसी दिन तेजस्वी सूर्या देहरादून और श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इसी दिन शाम को भानियावाला डोईवाला में सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे. तेजस्वी सूर्या इसी दिन ऋषिकेश पहुंच कर शाम को पूजन और गंगा आरती में भाग लेंगे और उसके बाद जौलीग्रांट से वापस लौट जाएंगे.

तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी सांसद हैं. लोकसभा चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के सांसद हैं. पेशे से वकील, सूर्या ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बीके प्रसाद के खिलाफ दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर पहले अनंत कुमार का कब्जा था. तेजस्वी 26 सितंबर 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं.

Leave a Comment

Share on whatsapp