logo

भाजपा कार्यकर्ताओ ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर बिलावल भुट्टो के खिलाफ किया प्रर्दशन।

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से किए जाने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उबाल है। बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए भारतीय पार्टी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रर्दशन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की। भाजपा नेताओं ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी का डंका बज रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा ओसामा बिन लादेन से भारत के प्रधानमंत्री की तुलना करना पाकिस्तानियों की बौखलाहट को दर्शाता है। पाकिस्तान खुद एक आतंकवादी देश है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण ने कहा कि पाकिस्तान मोदी के बढ़ती लोकप्रियता से हताश हो गया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराते देख पाकिस्तान के होश उड़े हे हैं।

क्या था मामला

न्यूयॉर्क में एक प्रेसवार्ता के दौरान गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और अभद्र टिप्पणी की। बिलावल भुट्टो ने कहा कि ओसामा बिन लादेन तो मारा गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है। आगे कि वह भारत का प्रधानमंत्री है। भुट्टो यही नहीं रुका आगे उसने कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत का नहीं, आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बताया। इसी बयान के बाद से भारत में बिलावल भुट्टो के खिलाफ रोष बढ़ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओ ने जगह जगह भुट्टो का पुतला दहन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp