बागेश्वर विधान सभा उप चुनाव को लेकर दंगल शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने – अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से नामांकन का दौर शुरू हो हो चुका है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए बागेश्वर पहुंचे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की धर्मपत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्वती दास आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
वही सीएम धामी नुमाइश खेत मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे।






