उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन देव ने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा। देव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य गठन की मूल अवधारणा को समाप्त करने का काम किया है। इस बात को जनता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकते। यह दल दिल्ली से संचालित होते हैं। जनसंपर्क में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
वही चुनाव प्रचार के लिए बागेश्वर पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता को बस ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं दोनों ही उत्तराखंड के विकास को बढ़ाने की बजाय घटाने का काम किया है जिस तरह से लगातार आपदा यहां आ रही हैं संयोजित विकास को लेकर कोई भी काम नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल यहां की मूलभूत समस्याओं से सही ढंग से परिचित है और वही इन समस्याओं को दूर कर सकती है इसलिए जनता से उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल को वोट देने की अपील की है।