logo

प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए बड़ी खबर, स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

खबर शेयर करें -

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा अब हमेशा के लिए स्थगित कर दी गई है, जिसके बाद श्रद्धालु अब इस यात्रा के दौरान उनके दर्शन का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यह जानकारी संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम, श्री राधा केलिकुंज द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है।

संत प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन रात 2 बजे अपने आवास से पदयात्रा पर निकलते थे और श्री राधा केलिकुंज आश्रम तक पहुँचते थे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर भजन-कीर्तन करते थे। लेकिन हाल के दिनों में रात्रि के समय शोरगुल को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। इसके अलावा, संत प्रेमानंद महाराज की बढ़ती उम्र और बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भास्करानंद तिवारी को मानक उपाधि से किया गया सम्मानित

यह पहली बार नहीं है जब संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा रोकी गई हो। इससे पहले, हाथरस हादसे के बाद भी सुरक्षा कारणों से पदयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था, जब उस हादसे में 121 महिलाओं और बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने बागेश्वर के खनन कारोबारियों की याचिका को किया खारिज़

संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा के स्थगित होने से भक्तों में गहरी निराशा है। उनकी उपस्थिति से श्रद्धालु भक्ति में डूब जाते थे। हालांकि, भक्तों का विश्वास और श्रद्धा संत प्रेमानंद महाराज में बना रहेगा। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि कब यह पदयात्रा फिर से शुरू होगी और भक्तों को संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।

Share on whatsapp