उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही उत्तराखंड की राजनीति बदलने लगी हैं। आज कैबिनेट बैठक से वन मंत्री नाराज होकर बाहर निकल गए। उनके द्वारा इस्तीफ़ा देने की बात कही जा रही है।
उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक छोड़कर गुस्से में निकल गए हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया है। अभीतक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। हरक सिंह रावत कोटद्वार मेडिकल कालेज मामले को लेकर नाराज बताए जा रहे है। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि उनकी योजनाओं को लटकाया जा रहा।



