logo

प्रदेश मे फिर बड़े कोरोना मरीज,आज मिले 88 मरीज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज मिल चुके हैं. जबकि, शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को 88 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, 32 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 302 हो गई है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,087 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.96% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,418 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है. उधर, उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर अब हर कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है.

शुक्रवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उधम सिंह नगर में 11. हरिद्वार में 9, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में 5, पौड़ी गढ़वाल में 3, चंपावत में 2, बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज मिला है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी देहरादून में हैं. जहां 135 मरीज कोविड संक्रमित हैं.

प्रदेश में शुक्रवार को 45,205 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,94,402 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 36,84,301 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं

Leave a Comment

Share on whatsapp