बागेश्वर में बजरंग दल कार्यकर्ता एसबीआइ तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ पथराव करने वालों को पुतला दहन किया। कहा कि धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा बजदंग दल प्रतिवर्ष आयोजित करता है। मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था और श्रद्धा के केंद्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने पथराव किया। हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं।जिसमें सैकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं। दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है और तीर्थयात्री, बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कहा कि बजरंग दल पूरे भारत के जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, आतंकवाद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान पुरन रावत, दरबान सिंह धपोला, शेर सिंह मलड़ा, विजय परिहार, कैलाश गढ़िया, तरुण कन्याल, सुंदर सिह, हरीश लाल आर्य, नमीश रावत, सूरज नेगी, कुंदन सिंह टंगड़िया, यश कर्नाटक, मयंक, मनीष पांडे, मनीष कांडपाल आदि उपस्थित थे।






