बागेश्वर। राज्य और जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेलो इंडिया के तहत आयोजित अंडर 13 बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता में बागनाथ फुटबाॅल क्लब, आनंदी एकेडमी और कंट्री वाइड की टीम ने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है।
रविवार को बागनाथ फुटबॉल अकादमी मंडलसेरा के मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता के तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला बागनाथ फुटबॉल क्लब और गर्ल्स इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें बागनाथ टीम ने सात गोल से गर्ल्स इंटर कॉलेज को हराया। गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरा मुकाबला जिम कार्बेट और आनंदी एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें आनंदी एकेडमी की टीम ने जिम कार्बेट को 1-0 से हराया। तीसरा मुकाबला कंट्री वाइड स्कूल और इंटर कालेज मंडलसेरा के बीच खेला गया।जिसमे कंट्री वाइड ने 1 गोल कर इंटर कालेज मंडलसेरा को मात दी।इस मौके पर सुंदर रावल, ललित कनवाल, विवेक शाह, दलीप मेहरा, विजय रावत, कविता खेतवाल, ललित तिवारी, सूरज जोशी, रोशन गड़िया, किशोर कुमार, रितेश वर्मा आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन कोच नीरज पांडेय ने किया।



