कपकोट क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का एसओजी की टीम ने प्रर्दाफाश करने का दावा किया है। तीन नाबालिकों को हल्द्वानी से संरक्षण में लिया गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि तोली निवासी खिलाफ सिंह पुत्र नैल सिंह ने बीते 15 दिसंबर को तहरीर दी थी। दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी हो गया था। बघर निवासी सुंदर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह की यूके-04-टीए-3001 चोरी हो थी। इसके अलावा बघर गांव निवासी स्वरूप सिंह पुत्र मल सिंह की दुकान से भी सामान और नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने तीनों मामले अज्ञात में पंजीकृत किए। उपनिरीक्षक राजीव उप्रेती ने विवेचना की। एसपी श्रीवास्तव ने कपकोट पुलिस और एसओजी टीम को लक्ष्य दिया। टीम ने रणवीर गार्डन हल्द्वानी से तीन नाबालिकों को संरक्षण में लिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।