logo

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक

खबर शेयर करें -

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा जिले के खिलाड़ियों ने 22 पदक जीते बता दें कि देहरादून में नौ फरवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता चल रही थी जिसमें बागेश्वर के 42 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के ताइक्वांडो खेल के अण्डर 14,17, 21 बालक/बालिका वर्ग में बागेश्वर के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 में 01 गोल्ड, 05 सिल्वर और 04 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अंडर-14 टीम में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एवं अंडर 17 बालक/बालिका वर्ग के टीम में भी 04 गोल्ड, 02 सिल्वर, और 02 ब्रॉन्ज मेडल के साथ राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14

  1. डौली फर्स्वाण- गोल्ड 🥇
  2. सुमित नयाल- सिल्वर 🥈
  3. कल्पेश रावत – सिल्वर🥈
  4. कुणाल नेगी – सिल्वर🥈
  5. योगेश धामी – सिल्वर🥈
  6. तनुजा दानू – सिल्वर🥈
  7. साहिल कनवाल- ब्राँन्ज🥉
  8. कृष्णा साह – ब्राँन्ज🥉
  9. कांति आर्या – ब्राँन्ज🥉
    10.आस्था जोशी – ब्राँन्ज🥉
    अंडर-17
  10. प्रदीप मेहता – गोल्ड🥇
  11. विनय गोस्वामी – गोल्ड🥇
  12. बबलू खेतवाल – गोल्ड🥇
  13. प्रशस्ति टम्टा – गोल्ड🥇
  14. हर्षिका जोशी – सिल्वर🥈
  15. दीया पांडे – सिल्वर🥈
  16. दिवाकर कुमार – ब्राँन्ज🥉
  17. गुंजन डंगवाल – ब्राँन्ज🥉
    अंडर 21
  18. प्रशांत कुमार – गोल्ड🥇
  19. ज्योति दोसाद – गोल्ड🥇
  20. आयुष मनराल – सिल्वर🥈
  21. गौरव शाह – ब्राँन्ज🥉

कुल गोल्ड🥇- 07
कुल सिल्वर🥈- 08
कुल ब्राँन्ज🥉- 07कुल मैडल - 22

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला खेल स्मनव्यक कमलेश तिवारी, नीरज पांडे,हेमा परिहार आदि ने खुशी जताई है।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp