रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में देर रात्रि से बंद। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर है सिरोबगड़ स्लाइड जोन। देर रात से जिले में बारिश जारी।
केदारनाथ एवं बद्रीनाथ यात्रा के साथ ही रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता पर पड़ रहा असर। पिछले एक दशक से मुसीबत बना है सिरोबगड़ स्लाइड जोन। राजमार्ग पर पहाड़ी से आये मलबे को साफ करने में लगी हैं एन एच विभाग की मशीने। लगातार पहाड़ी से पत्थरों की बरसात होने से काम करने में भी हो रही परेशानी।






