पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से बद्रीनाथ हाईवे बाधित हुआ है। बद्रीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बद्रीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण यहां 5 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा जिससे यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास पहाड़ी दरक गई, यहा चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गिरा। जैसे ही पहाड़ी दरकी हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. लोग डर से इधर से उधर भागने लगे. जहां पर चट्टान टूटी गिरी, उसके आसपास कई यात्रियों के वाहन भी खड़े नजर आ रहे हैं. गनीमत रही कि वाहनों और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
वहीं बद्रीनाथ हाईवे बाधित होने के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है. पुलिसकर्मी यात्रियों को चमोली, पीपलकोटी,बिरही के आसपास के होटलों में रुकने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. मौके पर मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगी हैं. बता दें यहां ऑल वेदर निर्माण के तहत रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके कारण अक्सर मलबा गिरता रहता है.
मलबा गिरने से एक बार फिर हाईवे बाधित हो गया है. गौर हो कि चारधाम यात्रा में मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं, बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्गों पर लैंडस्लाइड हो रहा है. जिसके कारण मार्ग लगातार बाधित हो रहा है.करीब 24 घंटे में खुला राजमार्ग।