बागेश्वर : नशा मुक्ति को लेकर कनलगढ़ घाटी में ग्राम सभा बैसानी की मातृशक्ति द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंदना ऐठानी ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने नशे के खिलाफ एकजुट होकर क्षेत्र में अपने नौजवानों और बच्चों को जागरूक कर युवा शक्ति को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा देश का भविष्य और देश की उन्नति देश के कर्णधारो पर टिकी होती है। अगर देश के युवा ही अगर गलत रास्ते पर चले जाएँ तो निश्चित तौर पर उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। कई युवा नशा करना अपनी शान समझते हैं, मगर धीरे-धीरे यह आपको अंधकार में ले जाता है, इसलिए जरूरी है कि समय रहते नशे का त्याग कर दें। इस पर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, विद्यालय प्रशासन के साथ ही साथ माता पिता व जागरुक समाज का होना भी आवश्यक है तभी हम सब मिलकर अपने बच्चों को नशे के चंगुल से बचा सकते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष गोविंदी देवी और उपाध्यक्ष मीना देवी आदि मौजूद रहे।
