logo

UKSSSC पेपर लीक मामले में सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव की हुई गिरफ्तारी।

खबर शेयर करें -

STF की बड़ी कार्यवाही

UKSSSC पेपर लीक मामले के जांच उत्तराखंड सचिवालय तक पहुंच गई है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक में उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय में कार्यरत लोक निर्माण एवं वन विभाग में अपर निजी सचिव गौरव चौहान को बुलाया था। उत्तराखंड एसटीएफ ने इस केस को लेकर गौरव चौहान के बयान दर्ज किए हैं। जिसके बाद इस पूरी पूछताछ में एसटीएफ के हाथ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे। जिसके बाद एसटीएफ ने निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ अभीतक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले 14 आरोपियों से हुई पूछताछ और साक्ष्यो के आधार पर ही उत्तराखंड एसटीएफ ने गौरव चौहान को आज अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने साफ किया है कि इस खेल में शामिल होकर यूकेएसएसएससी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों पर भी जल्द ही शिकंजा कसने वाला है। जल्द ही उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। जांच में अभीतक जो सामने आया है उसके हिसाब से मनोज जोशी और तुषार चौहान ने दो अभ्यर्थियों को ये पेपर 15-15 लाख रुपए में बेचा था। एडवांस के तौर पर दोनों से 6 लाख रुपए लिए थे।बाकी के 24 लाख रुपए रिजल्ट आने के बाद लिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस महकमे में अधिकारियों के बंपर तबादले

बता दें कि साल 2021 में यूकेएसएसएससी ने ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा कराई थी जिसका रिजल्ट भी घोषित हो चुका है। अब अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन चल रहा था लेकिन उससे पहले पेपर लीक होने के मामला बाहर आ गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp