logo

हरियाणा से पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार,नाबालिका को भी किया गया बरामद,आरोपी बागेश्वर का निवासी

खबर शेयर करें -

धौलछीना पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले से एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करते हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई धौलछीना क्षेत्र से लापता हुई बालिका के मामले में की गई, जिसकी सूचना उसके पिता ने 5 अप्रैल को पुलिस को दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को 7 अप्रैल को बरामद कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

जानकारी के अनुसार, धौलछीना निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उसकी नाबालिग बेटी 4 अप्रैल को स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी की निगरानी में थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व वाली टीम ने जांच शुरू की। सुरागों के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के झज्जर में छापेमारी की और 7 अप्रैल को नाबालिग को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकटेश्वर सृजन मंच बागेश्वर में बिखोती के अवसर पर कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन

आरोपी की पहचान बागेश्वर के जोलकांडे निवासी 18 वर्षीय प्रदीप नौर्गी के रूप में हुई है। बालिका के बयानों के आधार पर प्राथमिकी में पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक बरखा कन्याल ने बालिका की काउंसलिंग भी सुनिश्चित की। इस सफल ऑपरेशन में उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद, महिला हेड कांस्टेबल परमजीत कौर और कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी की टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। मामले की जांच अभी जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp