logo

आरजा तिरुवा ने दिल्ली में जीती अंडर 12 टेनिस प्रतियोगिता,फाइनल मैच में बंगाल की खिलाड़ी को हराया

खबर शेयर करें -

दिल्ली में चल रहे अखिल भारतीय टेनिस संघ की चैम्पियनशिप सीरीज cs-7 टूर्नामेंट ( दिनांक 11/7/22 से 15/7/22) जिसका आयोजन MM public school preetampura के क्ले कोर्टस पर किया गया था।12 वर्ष वर्ग के लड़कियों के एकल फाइनल मुकाबले में ढाई घंटे तक चले मैच में उत्तराखण्ड बागेश्वर (कपकोट तिरवाण) की आरजा तीरूवा ने बंगाल कोलकाता की शफीशा वानि को 3-6,6-4,7-5 से मात दी और खिताब अपने नाम किया। ढाई घंटे तक चले घमासान मुकाबले में आरजा पहले सेट में हारने के बावजूद अपने लड़ाकू स्वाभाव, और जुझारूपन के कारण, दूसरे सेट को अपने नाम करने में और अंततः फाईनल मैच जीतने में सफल हुईं। गौरतलब है कि उत्तराखंड की किसी भी लड़की का काफी सालों बाद ये पहली राष्ट्रीय लेवल ट्राफी है। फिलहाल आरजा अपने पिताजी कृष्ण चंद्र तीरूवा के साथ जो उसके कोच भी है दिल्ली में प्रशिक्षणरत है। जहां वे भविष्य में आने वाले उच्च स्तरीय राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। आरजा ने अपनी इस जीत को पहाड़ में रह रही अपनी दादी और माता के नाम समर्पित किया है। टूर्नामेंट डाइरेक्टर अभियंकर शर्मा के अनुसार जिस आक्रामकता और ताकत से आरजा टेनिस खेलती हैं। उनका आने वाला भविष्य बहुत उज्जवल है।

Leave a Comment

Share on whatsapp