logo

अनुपम खेर ने अनिल कपूर और परिवार के साथ हरिद्वार में मनाया 70वां जन्मदिन,श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

खबर शेयर करें -

हरिद्वार : अनुपम खेर आज अपना 70 में जन्मदिन को मनाने के लिए अपने मित्र अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे जहां वह सबसे पहले हरिद्वार के हरीहर आश्रम आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली उत्तराखंड में बनी फिल्म “तन्वी द ग्रेट ” को लेकर भी अपने प्रशंसकों से फ़िल्म देखने की अपील की, उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में उन्हें उत्तराखंड सरकार ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूरा सहयोग मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवंर्द्धन के लिए सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि ने अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का ब्रांड एम्बेसडर बताया। अनुपम खेर ने इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म तन्वी द ग्रेट के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में हर स्थान पर एक लोकेशन है जिस कारण ही उन्होंने अपनी फिल्म उत्तराखंड में ही शूट की है, जिसमें उत्तराखंड सरकार का पूरा पूरा सहयोग ओर सब्सिडी मिली है, यही नही उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनके इसलिए प्रशंक हैं क्योकि वे देश के बारे में सोचते है, यह राष्ट्र धर्म है क्योंकि वे देश से प्यार करते है और जो देश को प्यार और देश की बात करेगा हम उसको प्यार करेंगे उन्होंने कहा कि मैं शुरू से यह कहता आया हूं कि मैं भारत देश से 7 साल छोटा हूं क्योंकि मेरा जन्म देश की आजादी के 7 साल बाद हुआ इसी तरह मे और भारत देश दोनों एक साथ बड़े हुए हैं हमने उस भारत को भी देखा है और आज जिस मुकाम पर भारत देश है इसे भी देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा अग्रिम आदेशों तक की स्थगित

वही इस दौरान अनिल कपूर ने कहा कि आज अनुपम खेर ने मुझे अपने जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार बुलाया था इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी दोस्ती को 35 से 40 साल हो गए हैं और हम सब एक परिवार का ही हिस्सा है हमने एक साथ मिलकर कई फिल्में की है।

Share on whatsapp