logo

माँ भद्रकाली मंदिर समिति की हुई वार्षिक कार्ययोजना बैठक, खंड विकास अधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा लिया

खबर शेयर करें -

कांडा। भद्रकाली मंदिर समिति की वार्षिक कार्ययोजना की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी की अध्यक्षता में भद्रकाली मंदिर मे समपन्न हुई। सचिव पंकज डसीला ने बताया समिति की बैठक में खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी ने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पर्यटन विभाग के द्वारा हुए ₹63 लाख के कार्यो का जायजा निरीक्षण किया। उनहोंने पाया कि मंदिर मे हुए कार्य ठिक हुए हैं आगे भी निकट भविष्य मे यहाँ अन्य मदों से कार्य करवाने पर बात हुई। वही मंदिर समिति ने पुरे वर्ष के कार्ययोजना का रूपरेखा आय व्यय का विवरण रखा गया। मंदिर मे होने वाले कार्यों की रूपरेखा समिति पदाधिकारियों के सम्मुख रखा गया। इस मौके पर यहाँ संरक्षक गिरीश चंद्र जोशी,भुवन बचखेती,कोषाध्यक्ष सुरेश रावत, उपाध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी, महेश राठौर प्रदीप जोशी राजेन्द्र फर्त्याल मौजूद रहें।

Share on whatsapp