बागेश्वर: नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने से खफा 16 इंटर पास छात्राओं ने विकास भवन परिसर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करने के बावजूद उन्हें वंचित रखा गया है। उन्होंने शीघ्र योजना का लाभ देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
छात्राएं नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंची और प्रदर्शन किया। कहा कि कक्षा 12 पास उत्तीर्ण हैं। 2019 में नंदा गौरा कन्या धन योजना के प्रपत्र समाज कल्याण विभाग में जमा कराए थे। लेकिन अब योजना बाल विकास विभाग के अधीन है। जिसके कारण उनके आवेदन आज तक लंबित हैं। क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपा है। कहा कि वह गरीब परिवारों से हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इतना ही नहीं इंटर परीक्षा में वह अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण भी हुई है। राजकीय इंटर कालेज चौहाना की वह छात्राएं रहीं हैं। इस मौके पर करिश्मा, नेहा, यशोदा, नीलम, रेखा, सोनू, चांदनी, सुमन, माया, अंजु, ज्योति, ममता, आनंदी, भगवती, गीता, सपना आदि मौजूद थे।