logo

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इंटर कालेज काफलीगैर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

खबर शेयर करें -

राजकीय इंटर कालेज काफलीगैर में राष्ट्रीय सेवा योजना इलाई के तत्वधान में “मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत राष्टीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने अपने-अपने घरों से मिट्टी और चावल लाकर विद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर स्वयंसेवियों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा एनएसएस अधिकारी संजय सिंह जनौटी ने दिलायी।

इस अवसर पर राष्टीय सेवा योजना जनपद समन्वयक एवं प्रधानाचार्य निगम ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा किए इस प्रकार के आयोजन से युवा पीढ़ी में देश भक्ति एवं अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना विकसित होगी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार सिंह यादव ने किया। इस अवसर स्वयंसेवियों ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद, उमेश चन्द्र, हरीश राम, हेमन्ती जनौटी, सपना भट्ट, आंचल जोशी, गौरव मेहता, हिमांशु लोहनी सहित अन्य शिक्षक एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp