logo

उत्तराखंड सामान्य पर अल्मोड़ा – बागेश्वर सबसे गरीब

खबर शेयर करें -

रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार

अपने जीवन में सुख-समृद्धि भला कौन नहीं चाहता। हर कोई ऐसी जगह रहना चाहता है, जहां उसे रोजगार से लेकर बेहतर जीवन यापन करने के तमाम अवसर मिलें। बात करें उत्तराखंड के ऐसे जिलों की तो अमीरी और बेहतर जिंदगी के लिहाज से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिले टॉप पर हैं। इसका खुलासा नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का सबसे गरीब जिला अल्मोड़ा है। यहां 25.65 फीसदी आबादी गरीब पाई गई है। सबसे गरीब जिलों की लिस्ट में कुमाऊं के चार और गढ़वाल के दो जिले शामिल हैं। कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर और गढ़वाल के हरिद्वार, उत्तरकाशी जिले की 20 फीसदी आबादी गरीब है। देश में सबसे गरीब राज्यों की बात करें तो बिहार (51.91 फीसदी) पहले और झारखंड (42.16 फीसदी) दूसरे पायदान पर हैं। इस फेहरिस्त में उत्तराखंड 15वें स्थान पर आया है।

बागेश्वर की जनसंख्या 259898 है और यहां 51953 लोग गरीब हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp