logo

एलिम्को कानपुर ने दस विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को बाटे सहायक उपकरण

खबर शेयर करें -

मुख्य शिक्षाधिकारी सभागार मे एलिम्को कानपुर की ओर से उपकरण विरतण शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 10 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण बांटे गए। अभिभावकों से बच्चों का विशेष ध्यान रखने और उन्हें सशक्त बनने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

 समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सौन ने किया। उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। इन बच्चों के भीतर की प्रतिभा को उभारने और उसके विकास करने के लिए सामूहिक प्रयास बेहद जरुरी है।

उन्होंने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए एलिम्को के प्रयासों की सराहना की। शिविर में एलिम्को की ओर से डॉ. दिनेश कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार और संतोष ने उपकरण वितरण किया। सहायक उपकरण पाकर बच्चे बेहद खुश दिखे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक डॉ. सुमित पांडेय ने किया। इस मौके पर जिला शिक्षाधिकरी माध्यमिक नरेश शर्मा, बेसिक पदमेंद्र सकलानी, उमेश ‌चंद्र जोशी, ललित रावत, हेम लोहनी, ममता नेगी आदि मौजूद रहे। 

Ad Ad Ad
Share on whatsapp