logo

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बागेश्वर कैंपस में किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित बद्री दत्त पांडे परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बीते मंगलवार को फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि असफल विद्यार्थी आगामी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। यह सूचना सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभी होने के बाद जारी हुई है। कैंपस में अधिकांश विद्यार्थियों का परीक्षाफल अभी घोषित नहीं है। अपूर्ण है और परीक्षाफल में विसंगितयां हैं। विद्यार्थियों ने सेमेस्टर का प्रवेश और परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है। ऐसे में उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है। गरीब परिवारों के विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं। उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। यह छात्रहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार, योगेश जोशी, हरीश कुमार, पंकज कुमार, हरेंद्र दानू, विक्रम दानू आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp