logo

आंचल डेरी की आड़ में मिलावटी घी, खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल जांच को भेजे

खबर शेयर करें -

मंगल पड़ाव आंचल डेरी विक्रय केंद्र में मिलावटी घी की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंची, शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की मिलावटी घी दुकानदार के घर पर बनाया जाता है, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा की टीम ने बताए गए पते पर पहुंची जहां घी का सैंपल लेने के लिए खाद्य सुरक्षा की टीम को काफी मशक्कत की करनी पड़ी।

यह दुकानदार पर मिलावटी घी का आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। मंगल पड़ाव, बनभूलपुरा समेत कई जगह इस मिलावटी घी की प्रतिदिन कई कुंटल सप्लाई दी जाती है। आंचल डेरी विक्रय केंद्र का नाम भी डेरी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह दुकानदार प्रयोग करता है, ताकि कोई मिलावट पर संदेह न करे। दुकानदार द्वारा घर में घी बनाया जाता है जिसके बाद दुकान से सप्लाई की जाती है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा द्वारा बताया गया की उनकी टीम द्वारा घी के सैंपल लिए गए हैं, जिसे विभाग द्वारा लैब भेजा जा रहा है, साथ ही उन्होंने बताया की इस दुकानदार पर पहले की मिलावटी घी बेचने को लेकर वाद न्यायालय में चल रहा है। हैरानी की बात यह है की दुकानदार पर विभाग द्वारा बार बार कार्रवाई के बाद भी वह खुलेआम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp