logo

विधानसभा कपकोट में चार सड़को के लिए करोड़ों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति

खबर शेयर करें -

विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत (फ़ेस-3) चार मोटर मार्गों का नवनिर्माण कार्य हेतु प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्थानीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया की मोटर मार्गों के नवनिर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही गतिमान है एवं शीघ्र ही कार्य शुरू कर कपकोट क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता को समर्पित किया जाएगा।

चार सड़को में

  1. कपकोट-पोलिंग-हरसीला मोटर मार्ग (6.9 KM) – 617.35 लाख (6 करोड़ 17 लाख 35 हजार
  2. खडलेख-भनार मोटर मार्ग (8 KM से 15 KM) – 534.09 लाख ( 5 करोड़ 34 लाख 9 हजार)
  3. बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के किमी० 18 से पाँकड तक मोटर मार्ग – (7 KM) – 559.24 लाख ( 5 करोड़ 58 लाख 24 हजार)
  4. धरमघर-सनगाड मोटर मार्ग (5.5 KM) – 426.96 (4 करोड़ 26 लाख 96 हजार)

उन्होंने बताया की विधानसभा क्षेत्र के भौगोलिक रूप् से दूरस्थ क्षेत्रों में भी सड़क-मार्ग सुगम कर ग्रामीण क्षेत्रों को शहर की मुख्यधारा से जोड़कर रोजगार, शिक्षा तथा आजीविका के नए संसाधनों के सृजन करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp