logo

वनभूलपुरा अतिक्रमण को लेकर प्रशासन तैयार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार।

खबर शेयर करें -

वनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाए जाने की कवायद जोर शोर से चल रही है। रेलवे, जिला और पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने डीएम कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की। जिला प्रशासन की निगाहें आज आने वाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिकी हुई है। वही सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सैकड़ों की संख्या महिलाएं और बच्चे सड़कों पर उतर गए हैं।

बता दे की आज सुप्रीम कोर्ट से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फैसला आने पर जिला प्रशासन पहले चरण में अतिक्रमणकारियों के विद्युत और पेयजल कनेक्शन को काटने का काम करेगा। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। अतिक्रमण रेलवे प्रशासन को हटाना है। लेकिन कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन रेलवे को पूरा सहयोग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से जिस तरह का सहयोग मांगा जा रहा है उसका जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा उत्तराखंड पुलिस के जवान भारी संख्या में पहुंचने वाले हैं। 8 जनवरी तक सभी फोर्स हल्द्वानी पहुंच जाएंगे। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को रखने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। जहां उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था कराई जाएगी। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद वनभूलपुरा क्षेत्र के 78 एकड़ रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाना जाना है लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ स्थानीय लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। जहां कल सुनवाई होनी है वही अपनी मांगों को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरीं और जमकर प्रदर्शन किया।

महिलाओं का कहना है कि उनके आशियाने को न उजड़ा जाए। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सड़कों पर बैठे नजर आए। महिलाएं और बच्चे रो-रो कर अपनी व्यथा सुना रहे हैं। साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उजाड़ने से पहले उनका विस्थापन किया जाए।

Leave a Comment

Share on whatsapp