logo

यहां अवैध क्लीनिक पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा, किया सील

खबर शेयर करें -

नैनीताल : हलद्वानी के गौजाजाली में अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक पर आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसीएमओ रश्मि पंत ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। जिससे क्लीनिक का संचालन कर रहे संचालक समेत क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पूछताछ में यह बात निकल कर आ रही है कि क्लीनिक में बड़ी संख्या में अवैध तरिके से पूर्व में डिलीवरी कराई गई है। ऐसे में आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, प्रशासन द्वारा क्लीनिक में संचालक से पूछताछ की जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की पूछताछ के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्लीनिक के सभी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और अवैध क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp