वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए पुलिस उपाधीक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के सीओ आपरेशन अंकित कडारी द्वारा पुलिस निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को कवरेज करने से रोका जाता है। साथ ही पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। साथ ही कुछ समय पहले कृषि अधिकारी के आवास में गोली चलने की घटना के दौरान भी मेरे व अन्य पत्रकारों के साथ इनके द्वारा ऐसा किया गया है। आज दूसरी बार जिला अस्पताल में अभिरक्षा से फरार मामले में निरीक्षण के दौरान भी इन्होंने फिर से हमे काम करने से रोका। जिसकी सूचना मेरे द्वारा विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, एसपी महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह तथा आपको हिमाशु वर्मा को भी दी गई थी। उन्होंने कहा की इसी तरह इनके द्वारा अन्य पत्रकारों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया है जिसमें मनोज कुमार, योगेश नगरकोटी, सुष्मिता थापा, रईस खान आदि पत्रकार शामिल हैं। इनका इस तरह का व्यवहार कि व्यवहार इनका अपने स्टाफ व मातहतों साथ भी रहता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से निवेदन करते हुए कहा कि इस संबंध में अपने स्तर से जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने की जाए। ताकि पुलिस व पत्रकारों के बीच सामंजस्य बना रहे तथा पत्रकारों का सम्मान भी बना रहे।