बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। कपकोट क्षेत्र में सुनार बनकर महिलाओं को ठगने वाले युवक को पुलिस ने सरयू पुल के पास से दबोच लिया। आरोपी रसायन से सोने के जेवर गला कर धोखाधड़ी करता था। कपकोट थाना क्षेत्र के मल्लाफेर निवासी हरीश चन्द्र ने 18 अगस्त को थाना कपकोट में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने घर आए एक अज्ञात सुनार को सोने के टाँप्स (झुमके) सफाई के लिए दिए थे। सफाई के दौरान उस युवक ने रसायन का इस्तेमाल कर टाँप्स का सोना गला दिया और बहला-फुसलाकर भाग निकला।
शिकायत के आधार पर थाना कपकोट में एफआईआर संख्या 33/2025, धारा 316(2) बीएनएस दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में कपकोट थाने की टीम ने सक्रियता दिखाई और सुराग लगाने शुरू किए।
इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को उसी रात सरयू पुल कपकोट के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान छोटू कुमार (21 वर्ष) पुत्र बबलू कुमार साहू, निवासी जमुनिया, थाना परबता, जिला भागलपुर, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह गाँव-गाँव घूमकर खुद को सुनार बताता था। महिलाएँ उस पर भरोसा कर अपने जेवर साफ कराने के लिए दे देतीं। वह केमिकल का इस्तेमाल कर सोने को गला देता और सोना अलग कर लेता। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़ित महिला के टाँप्स से निकला गलाया हुआ सोना,जेवर साफ करने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल, कॉस्टिक सोडा, डीज़ल, पिताम्बरी, हल्दी, नींबू और सोडा का मिश्रित पानी,प्लास्टिक के कटोरे बरामद किए।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक मंजू पंवार
2. कांस्टेबल अशोक कुमार
3. कांस्टेबल वीरेन्द्र परिहार
पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को कीमती सामान या सोने के आभूषण सफाई या मरम्मत के नाम पर न दें। गाँवों और कस्बों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों, फेरीवालों या अज्ञात लोगों की तुरंत सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 अथवा नजदीकी थाने में दें।
