बागेश्वर के जलथाकोट राजस्व क्षेत्र में एक खडिया माइन में बोल्डर के गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई हो गयी जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।
घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। तहसीलदार दीपिका आर्या ने बताया कि दफौट क्षेत्र के जल्थाकोट माइन्स में खड़िया खनन कार्य चल रहा था। शुक्रवार देर शाम खनन करते हुए एक बोल्डर गिर गया। इसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए। हादसे में नेपाली मूल का एक मजदूर 28 साल का अमराज बोरा पुत्र गुरु बोरा की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। राजस्व पुलिस की हड़ताल होने के कारण अभी उसका पीएम नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि जलथाकोट में रमेश माजिला की खड़िया माइन में यह हादसा उस समय हुआ जब पहाड़ी से खिसका एक बोल्डर नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर भी घायल हो गए। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मामले की जांच शुरू हो गई है।