logo

छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग तेज कर दी है। संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देकर सभी समस्याओं का जल्द निदान करने की मांग की।


 छात्र-छात्राओं ने अभाविप के कुमाऊं सह संयोजक भूपेंद्र दानू के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। कहा कि महाविद्यालय में सीटें कम होने से कई छात्र-छात्राओं को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में प्रवेश के लिए हो रहे आवेदन के सापेक्ष 20 प्रतिशत सीटों में बढ़ोत्तरी करने, छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने, डायरेक्टर की निय‌ुक्ति करने और सायंकाल की कक्षाओं का संचालन करवाने की मांग की। अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों में उठाई गई समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp