logo

बागेश्वर- मिहिनिया सड़क में मलवे की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की हुई मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में आज सुबह मिहीनिया सड़क मे भारी मलबा आने से स्कूटी सवार सलीम अहमद पुत्र अजीज अहमद (57) निवासी पीपल चौक मंडलसेरा स्कूटी नंबर यूए02-2469 मलबे में फस गए। व्यक्ति के फसे होने की सूचना पुलिस व फायर टीम को स्थानीय लोगो के द्वारा दी गई। फायर सर्विस टीम व पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर व्यक्ति को बाहर निकाला। और फायर सर्विस की गाड़ी में जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

बता दे की गेरेछीना सड़क का मलबा लंबे समय से मिहिनिया सड़क में गिर रहा है जिस वजह से वहा आने जाने वाले वाहन चालक हमेशा खतरे की जद में रहते है। फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया की व्यक्ति का रेस्क्यू कर मलबे से बाहर निकाल त्वरित रूप से जिला अस्पताल पहुंचाया गया पर डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

Share on whatsapp