logo

यहां हुआ दर्दनाक हादसे 4 की हुई मौत,एक गम्भीर रूप से हुआ घायल

खबर शेयर करें -

गौलापार कुंवरपुर चौराहा के निकट कल देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराकर होटल में घुस गई। हादसे में हल्द्वानी के प्रमुख कारोबारी समेत चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट पेड़ से टकराते ही फट गया और इंजन अंदर की तरफ धंस गया।

पुलिस के अनुसार देर रात हल्द्वानी निवासी पांच दोस्त स्विफ्ट डिजायर कार से चोरगलिया की तरफ जा रहे थे। रात करीब बारह बजे गौलापार कुंवरपुर से आगे बैंक ऑफ बडौदा के पास सड़क किनारे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से कार टकराकर एक होटल में घुस गई। काठगोदाम पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां डॉक्टरों ने अक्षय आहूजा (24) पुत्र महेश आहूजा निवासी पीलीकोठी, चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेश गुप्ता निवास बद्रीपुरा, कार्तिक डोबाल (22) पुत्र राजेन्द्र सिंह डोबाल निवासी बद्रीपुरा और प्रियांशु बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट निवासी बद्रीपुरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमलेश पांडे पुत्र मुकुल पांडे निवासी नवाबी रोड गंभीर रूप से घायल होने की बात बताई हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp