logo

A.H.T.U बागेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सौंग में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त/साइबर जागरूक्ता अभियान”* चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 15.10.2022 को एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम बागेश्वर द्वारा जिला विविध सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के तत्वाधान में आयोजित शिविर “राजकीय इंटर कॉलेज सौंग” कपकोट में महिला उ0नि0 निधि शर्मा व उ0नि0विवेक भट्ट द्वारा छात्र छात्राओं को मानव तस्करी, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, नशा मुक्ति, तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नंबरों (7579245340, 1090/ 112/ 1930) पर सूचित करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी बालिकाओं को गुड टच, बेड टच एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के विषय में बालिकाओं को भली-भांति जानकारी दी गयी साथ यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp