बागेश्वर: अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर में भी चारों ओर हर्षो उल्लास का माहौल है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। नगर में श्री राम सेवा समिति के द्वारा राम दरबार शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के भागीरथी से होते हुए स्टेशन और तहसील होते हुए बाबा बागनाथ मंदिर पहुंची वहा पूजा अर्चना के बाद नुमाइश खेत मैदान में यात्रा का समापन किया गया। हजारों की तादात में रामभक्तो ने श्री राम के जयकारों के साथ पूरे बागेश्वर को रामभक्ति में डूबो दिया। हर कोई राम परिवार के दर्शन को आतुर दिखा। नुमाइश खेत में रामलीला कमेटी द्वारा सुंदर काण्ड और भजनों का आयोजन किया है। वही व्यापार संघ सहित विभिन्न अन्य संगठनों ने खिचड़ी खीर हलवे के भंडारो का आयोजन किया। जिले में छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग को जय श्री राम के नारों से जिले के लोग सराबोर दिखे।












