logo

रेडक्रॉस भवन में भव्य होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। रेडक्रॉस समिति के भवन में भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के अध्यक्ष/जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने भी भागीदारी की। उन्होंने स्वयंसेवियों के साथ होली का जमकर लुत्फ उठाया। तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में करीब 150 लोगों ने भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  जूनियर हाईस्कूल उड़खुली में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

इस दौरान महिला और पुरुष स्वयंसेवियों ने ढोलक, मंजीरे की थाप पर होली गायन किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व स्वयंसेवियों ने होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान डीएम भी खुद को थिरकने से रोक नहीं सके। उन्होंने चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला सचिव पांडेय, पूर्व चेयरमैन संजय साह जगाती समेत अन्य स्वयंसेवी के साथ नृत्य का आनंद लिया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भास्कर दास, समिति की वरिष्ठ सदस्य मोहिनी पांडेय, उमेश चंद्र जोशी वेद प्रकाश पांडेय, राजेश्वरी कार्की, सुनीता टम्टा, गोपाल प्रसाद, कन्हैया वर्मा, डॉक्टर हरीश दफौटी, गणेश पांडेय, प्रमोद जोशी, आरपी कांडपाल, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, आतिर तिवारी, लता प्रसाद, मोहिनी कोरंगा समेत तमाम स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Share on whatsapp