logo

यहां जंगल की आग पहुची आबादी क्षेत्र में,9 गौशाला व 30 घास के ढेर जले।

खबर शेयर करें -

बैजनाथ रेंज के जंगल की आग आबादी पहुंचने से सिमार गांव में आग से नौ गोशाले और तीस लूटे घास के जलकर राख हो गए। आग से ग्रामीणों को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है।

बैजनाथ रेंज के सिमार गांव में अपराह्न बाद जंगल की आग एकाएक आबादी तक पहुंच गई। आग से सिमार गांव में नौ गौशाले और तीस घास के लूटे जलकर राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीण जब आग बुझाने आधे घंटे तक सफल नहीं हुए तो ग्राम प्रधान ने फायर सर्विस बैजनाथ को सूचित करना पड़ा। फायर सर्विस और ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए। ग्राम प्रधान शीला कोरंगा, पूरन ‌सिंह कोरंगा ने बताया कि वन विभाग की अनदेखी से जंगल की आग आबादी में पहुंची। तहसीलदार ‌ति‌तिक्षा जोशी, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण , जनार्जन् लोहुमी ने घटना स्थल पहुंचे। पुलिस चौकी क्षेत्र डंगोली के थानसेरा में गेहूं के खेतों में एकाएक आग लगने से काश्तकारों को हजारों रुपये की क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद खेतों में लगी आग बुझाई।

Leave a Comment

Share on whatsapp