बागेश्वर। साइबर ठगी की शिकार हुई कांडा के सुनारगांव निवासी एक महिला के 70 हजार रूपये पुलिस ने वापस दिलवा दिए हैं। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई की पीड़िता ने सराहना की है।
मिली जानकरी के अनुसार कांडा तहसील के सुनारगांव निवासी ईश्वर लाल वर्मा की पत्नी बबीता देवी साइबर सैल में बीते 15 दिसंबर को तहरीर दी। जिसमें कहा कि उसके साथ्आ नलाइन धोखाधड़ी करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया।
बैंक, एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी ली। उनके खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सैल को दिशा-निर्देश जारी किए थे। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने प्रकरण पर जांच के साथ कार्रवाई शुरू की और साइबर क्राइम सैल ने उनके खाते में सोमवार को धनराशि वापस करा दी ।
टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान आदि शामिल थे।