logo

मुवानी से बकटा जा रही मैक्स खाई में गिरी, 7 की मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जनपद से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मुवानी से बकटा जा रही एक मैक्सी टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सोनी पुल के पास हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया गाड़ी के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Share on whatsapp