जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों का 07 दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हो गया है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए डायट के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों को यह सिखाना सबसे महत्वपूर्ण है कि कैसे सीखना है इसके बजाय कि क्या सीखना है। ज्ञान के विस्फोट के इस युग में विद्यार्थियों के भीतर चारित्रिक एवं नैतिक गुणों का समावेश किया जाना नितांत आवश्यक है।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/02/img-20240202-wa00551990600065668607433-1024x768.jpg)
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशें, विभिन्न विषयों में बदले हुए पाठ्यक्रम, विद्यालय सुरक्षा, आईसीटी का प्रयोग तथा विज्ञान विषयों में प्रयोगशाला के सुदृढ़ीकरण के उपाय जैसे बिंदु रहे। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा सुझावों को भी सदन के सम्मुख रखा गया। समापन समारोह को डॉ. के एस रावत,डॉ.हरीश जोशी, डाॅ. बी.डी.पाण्डे, श्रीमती रुचि पाठकएवं डाॅ. सी.एम जोशी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर
मास्टर ट्रेनर डॉ. हरेंद्र रावल, नेत्र सिंह, मंगल सिंह, उमेश सती,ईश्वर प्रकाश, डाॅ भुवन पाण्डे, जसवीर सिंह, अरुण रॉय, गिरधर सिंह,कैलाश चन्द्र, गिरीश पन्त, ज्योत्सना पाण्डे, लक्ष्मी धपोला समेत सभी 70 प्रतिभागी मौजूद रहे।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/02/img-20240202-wa00567920468881958878264-1024x768.jpg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/02/img-20240202-wa00541674891873146565209-1024x768.jpg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)