logo

36.05 ग्राम स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बैजनाथ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक के साथ दबोच लिया। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बैजनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दलबल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान थाना गेट से करीब 30 मीटर आगे बागेश्वर की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति तपन राना पुत्र संतोष राना, निवासी शांति बाजार कालोनी, जगतपुर थाना रुद्रपुर, उधमसिंहनगर के कब्जे से 36.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से ही अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ थाना बैजनाथ में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक निशा पांडे, आरक्षी सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार शामिल थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp