logo

भाजपा नेता संदीप की हत्या के मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

भाजपा के मंडल महामंत्री की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ ने मामले का किया खुलासा। इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अवैध खनन से अर्जित संपत्ति की जांच कर जब्त की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि पंतनगर थाना क्षेत्र में 14 मई की सुबह बीजेपी नेता संदीप कार्की का डंपर में अवैध खनन भरने को लेकर अपने दोस्त ललित मेहता से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी ललित मेहता ने अपने बचपन के दोस्त संदीप कार्की की शांतिपुरी नंबर तीन गौला नदी किनारे गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद आरोपी के पिता मोहन सिंह मेहता सहित दोनो भाई ललित मेहता और दीपक उर्फ दीपू मेहता फरार चल रहे थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पिता और दोनो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उनकी तलाश कर रही थी। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दिया था। इतना ही नहीं एसएसपी के निर्देश पर अरोपितों के सभी वाहनों को सीज कर दिया गया था। यहां तक कि आरोपियों के भवनों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही थी। हालांकि इस कार्रवाई से पहले ही मुख्य आरोपी आरोपी ललित मेहता, दीपक मेहता और उसके पिता मोहन मेहता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कल देर रात पुलिस ने तीनों आरोपियों को लालकुआं किच्छा रोड नगला बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपी ललित मेहता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और खोखा सहित क्रेटा कार भी बरामद कर लिया गया है। बीती 14 मई को ललित मेहता का ड्राइवर अपना वाहन लेकर नदी में पहुंचा और जेसीबी ऑपरेटर से वाहनों पर उपखनिज भरने को कहा गया। लेकिन वहां पर पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उससे यह कह कर मना कर दिया की उसके द्वारा पूर्व की भराई नहीं दी गई है। इसके बाद ललित मेहता के ड्राइवर ने डंपर को रास्ते के बीचों-बीच लगा दिया। रास्ता बंद होने के कारण पट्टा संचालक भी मौके पर पहुंच गए और रास्ता बंद होने की वजह से ललित मेहता को रास्ता खोलने के लिए कहने लगा। इस दौरान मौके पर लगभग एक दर्जन लोग भी पहुंच गए। ललित मेहता भी हथियार के साथ मौके पर पहुंच गया और सीधे पट्टा संचालक के माथे पर तमंचा सटा दिया। इसी बीच पहले से मौजूद ललित मेहता के छोटे भाई दीपू मेहता ने संदीप को धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया। हालांकि संदीप ने भी ललित को धक्का दिया और कहा कि हमारे आपस की बात है। इतने में वहां फिर से शोर होने लगा। शोर-शराबे की आवाज सुनकर ललित भी वापस लौट गया और गुस्से में अपने दोस्त बीजेपी नेता संदीप कार्की के छाती में गोली मार दी। आनन फानन में संदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। एसएसपी मंजूनाथ ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और अवैध संपत्ति जब्त की कार्रवाई होगी। एसपी सिटी के नेतृत्व में अवैध खनन से प्राप्त संपत्ति की जांच कर उसे जब्त किया जाएगा। खनन में हिंसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp