कौसानी में राधा बहन के नेतृत्व में शराब की दुकान का हुआ विरोध
कौसानी में शराब की दुकान के खिलाफ लक्ष्मी आश्रम के बैनर तले विरोध प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया। 200 महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। लक्ष्मी आश्रम संचालिका नीमा वैष्णव ने कौसानी चौराहे में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौसानी को महात्मा गांधी, सरला बहन, सुमित्रानंदन पंत जैसे महान … Read more