logo

जिले के दुरस्त पोलिंग बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना।

खबर शेयर करें -

जिले में कपकोट विधानसभा के दूरस्थ्य क्षेत्र में बने पोलिंग बूथों के लिए मतदान कर्मियों की एडवांस टीम रवाना हो गई है। अन्य दल कल रविवार को रवाना होंगे। 14 पोलिंग पार्टियां व 3 रिजर्व पोलिंग पार्टियों कुल 17 पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रवाना।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व एसपी अमित श्रीवास्तव के ब्रीफिंग के बाद कुल 14 पोलिंग पार्टियो व 3 रिजर्व पार्टियों को रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही कोविड के नियमों का भी पालन करने के निर्देश दिए। पीठासीन अधिकारी किसी तरह की परेशानी आने पर सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट से संपर्क करें। कर्मचारी किसी का भी आथित्य स्वीकार न करें। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों से पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के साथ ही बाहरी जनपदों से आये सुरक्षा कार्मिको के साथ ब्रीफ़िंग की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा कार्मिको को निर्देश दिए कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से भय रहित माहौल में मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भय रहित माहौल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सभी का दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथां शिकायत कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी के मतदान हेतु प्रस्थान करने से लेकर पोलिंग पार्टी के वापस आने तक सुरक्षा कर्मी उनके साथ ही रहेंगे, तथा इस दौरान ईवीएम को कतई नहीं छोडेगे। उन्होंने कहा कि बूथ पर सभी मतदाओं की थर्मल स्क्रीनिंग होनी है इसका भी ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी अपने सैक्टर मजिस्टे्रट व मतदान पार्टियों के साथ अपने-अपने फोन नंबर शेयर कर लें ताकि आपस में सीधे संवाद बना रहें। उन्होने सभी सुरक्षा कर्मी को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के भी निर्देश दिये। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा समस्त सुरक्षा कर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि निष्पक्ष व निर्वाध मतदान संपन्न हो सके। साथ ही कोविड के –दृष्टिगत ड्यूटी के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp