logo

निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे नारायण सिंह के कैंप से 16 युवा बन अग्निवीर।

खबर शेयर करें -

फौज में रहकर देश सेवा करने व रिटायमैंट के बाद नारायण सिंह अब युवाओं को देश सेवाा के लिए भेजने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस बार 16 युवा अग्निवीर बने हैं। वह पिछले पांच साल ने युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका प्रशिक्षण यहां के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। उनकी मेहनत को देखते हुए नागरिग मंच ने उन्हें इस बार सम्मानित भी किया।

मालूम हो कि रूनीखेत निवासी नारायण सिंह कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद उन्होंने यहां के युवआों को फौज में भेजने का संकल्प लिया और इस काम में लगातार लगे हैं। कोरोना काल के बाद पहली बार रानीखेत में अग्निवीर भर्ती हुई। कैप्टन ने इसके लिए क्षेत्र के 60 युवाओं को तैयार किया। 33 युवाओं ने शारीरिक परीक्षा पास की। मेडिकल परीक्षा के बाद 29 युवा आगे बढ़े। लिखित परीक्षा के बाद 16 युवा अग्निवीर बने। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने बताया कि कैप्टन नारायण ने क्षेत्र के युवाओं निशुल्क प्रशिक्षण देकर जो मुहिम चलाई वह यहां के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp