logo

सीमैप शोध केन्द्र पुरडा में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाडे का हुआ समापन

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री के आह्वान से सी.एस.आई.आर. में 02 से 16 मई 2022 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस मौके पर 16 मई 2022 को सीमैप शोध केन्द्र पुरडा में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर उपस्थित स्टाफ, फार्म वर्करों तथा कृषकों ने अपने परिवेश को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की शपथ ली।

समापन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तकनीकी अधिकारी प्रवल प्रताप सिंह वर्मा ने सफाई के प्रति जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किये। इनके द्वारा बताया गया कि समाज में स्वच्छता को अमलीजामा पहनाने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। इसके लिए हमें प्लास्टिक वस्तुओं का त्याग करना होगा और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की भी जरूरत है। साथ ही तकनीकी अधिकारी वर्मा के द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूरे 15 दिनों तक सीमैप शोध केन्द्र पुरडा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान रिर्सच एसोसियेट बजेश कुमार आगरी ने अपने सम्बोधन में शरीर की स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। स्वच्छता पखवाडा के दौरान समय-समय पर क्लीन ड्राइव तथा वक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर फलदार पौधों का रोपड़ भी किया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्येश्य से सीमैप पुरडा के मुख्य भवन से ग्राम पुरडा तक क्लीन ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें सीमैप के समस्त स्टाफ तथा आमजन ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया, इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशन,रीता व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp